Bihar Clerk Vacancy 2025 – बिहार में निकली लिपिक के पदों पर नई भर्ती, आवेदन हुआ शुरू

Bihar Clerk Vacancy 2025: नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के निवासी हैं तो आप सभी के लिए एक अच्छी खुशखबरी है क्योंकि बिहार के सभी जिलों में लिपिक यानी कि (क्लर्क) की वैकेंसी निकली जा रही है जिसमें कुछ-कुछ जिलों में अभी इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

अगर आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि कौन से जिलों में यह वैकेंसी अभी जारी की गई है, तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से पूरा पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

इसके अलावा अगर आप बिहार से जुड़े ऐसे ही हर एक अपडेट जैसे कि बिहार जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, योजना आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे।

Table of Contents ;-
1 . Bihar Clerk Vacancy 2025बिहार के कौन से जिलों में लिपिक की वैकेंसी निकाली गई हैशिवहर
2 . इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए क्या-क्या शर्ते रखी गई है
3 . How to Apply in Bihar Clerk Vacancy 2025
4 . Important Date
5 . Important Link
6 . FAQ’s

Bihar Clerk Vacancy 2025

Bihar Clerk Vacancy 2025
Bihar Clerk Vacancy 2025
आर्टिकल का नामबिहार क्लर्क वैकेंसी 2025
आर्टिकल का प्रकारबिहार जॉब
विज्ञापन संख्या01/2025
विभाग का नामडिस्ट्रिक्ट पोर्टल आफ बिहार
आवेदन करने का माध्यमऑफलाइन
कुल पदों की संख्याअलग-अलग जिलों के अनुसार रखा गया है
आवेदन की अंतिम तिथिअलग-अलग जिलों के अनुसार रखा गया है
आधिकारिक वेबसाइटwww.bihar.s3waas.gov.in

बिहार के कौन से जिलों में लिपिक की वैकेंसी निकाली गई है

हम आपको बता दे की लिपिक यानी की क्लर्क की यह वैकेंसी बिहार के हर एक जिले में निकाली जाएगी और जिस जिस जिले में यह वैकेंसी निकाली दी गई है उसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक से बताई गई है-

शिवहर

पद का नाम – लिपिक (आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है)

कोटिकुल पदों की संख्या
अनारक्षित10
अनुसूचित जाति04
अनुसूचित जनजाति01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग04
पिछड़ा वर्ग03
अत्यंत रूप से कमजोर वर्ग02
पिछड़े वर्गों की महिला01

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए क्या-क्या शर्ते रखी गई है

हम आपको बता देती है वैकेंसी संविदा के आधार पर निकाली गई है जिसमें आवेदन करने हेतु कुछ शर्ते भी रखी गई है जो की निम्नलिखित है-

  • चयन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए। चयन प्रथम 2 वर्षों अथवा उसे पद पर नियमित नियुक्ति होने तक के लिए होगा तथा अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष तक आवश्यकता अनुसार एक-एक साल के लिए उनकी सेवा का विस्तार उनके कार्यों की समीक्षा के उपरांत किया जा सकेगा।
  • विशेष परिस्थिति में संबंधित नियम द्वारा अपने अधीन सेवानिवृत्ति सेवकों का संविदा बिस्तर पर मंडलीय आयुक्त की सहमति से 65 वर्ष के बाद भी 67 वर्ष तक किया जा सकता है।
  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आवेदकों को शपथ प्रमाण पत्र देना होगा जिसमें आपके ऊपर किसी भी तरह का आरोप एवं आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा इस वैकेंसी में आवेदन आपको ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा।

नोट – और अधिक जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढ़ ली इसका लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे प्राप्त मिलेगा

How to Apply in Bihar Clerk Vacancy 2025

अगर आप भी बिहार लिपिक वैकेंसी 2025 में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को बिल्कुल ध्यान पूर्वक से फॉलो करें-

स्टेप 01 – सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा (bihar.s3waas.gov.in)

स्टेप 02 – अब यहां पर आपको अपने जिले का चयन करना है

स्टेप 03 – अब आपको यहां पर Regarding publication of advertisement for employment of retired clerks on contract basis. का विकल्प देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा

नोट – (अगर आपके जिले में लिपिक की वैकेंसी निकली होगी तभी उपलब्ध रहेगा)

स्टेप 04 – अब आपके सामने इस वैकेंसी का ऑफिशल नोटिफिकेशन खुल जाएगा

स्टेप 05 – जिसे आपको बिल्कुल ध्यान पूर्वक से पढ़ लेना है और इसके अंत वाले पेज पर आ जाना है

स्टेप 06 – जहां पर आपको इस वैकेंसी का आवेदन फॉर्म देखने को मिलेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है और बिल्कुल ध्यानपूर्वक से भर देना है

स्टेप 07 – आप सभी चीज संपूर्ण करने के बाद आपको नीचे बताए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज देना है।

आवेदन भेजने का पता:- आवेदक को अपने जिले के अनुसार अंतिम तिथि से पहले समाहरणालय, अपने जिला के स्थापना प्रशाखा में कार्यालय अवधि में सीधे या निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा।

Important Date

आवेदन करने की शुरुआती तिथिहर जिले के अनुसार अलग-अलग रखा जाएगा
आवेदन करने की अंतिम तिथिहर जिले के अनुसार अलग-अलग रखा जाएगा

Important Link

Download Sheohar NotificationCLICK HERE

FAQ’s

बिहार के शिवहर जिले में क्लर्क की वैकेंसी में कितने पदों की संख्या है

बिहार के सीवर जिले में क्लर्क की वैकेंसी में कुल 25 पदों की संख्या है।

बिहार क्लर्क वैकेंसी 2025 में आवेदन कैसे करना होगा?

बिहार क्लर्क वैकेंसी 2025 में ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

luckylibrary1
Bihar Lady Supervisor Bharti 2025 – बिहार के सभी जिलों में निकली आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

SUBSCRIBE

FOR FUTURE UPDATES